ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार,बांका। जिले के बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के रीगा मोड़ समीप टैक्टर की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। पुलिस जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी भवानी राय उर्फ मटरु का पुत्र कन्हैया कुमार महाशिवरात्रि पर गांव के पास ही शिव मंदिर परिसर में लगा मेला देखने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल से
लौटने के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया। साथ ही टायर जलाकर आगजनी करते हुए विरोध जताया। सूचना मिलते ही सदरर सीओ अमित रंजन, थानाध्यक्ष शंभू यादव व एसआई अभिनंदन कुमार पुलिस टीम के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। परिजनों ने अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने व सरकारी मुआवजा की मांग की। मौके पर सीओ ने कहा कि नियमानुसार हर संभव मुआवजा दिया जायेगा। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें