Panjwara News: धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

ग्रामं समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना परिसर में सोमवार  को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव, पंचायत के मुखिया भोला पासवान,शिक्षाविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह,एसआई मुकलेश कुमार, मुर्तिदाता परिवार के सदस्य दिनेशचंद्र सेन, उज्ज्वल जागती ,कृष्ण मोहन साह आदि ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने थाना परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबासाहेब आंबेडकर के भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर शिक्षाविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता 

जी ने देश की आजादी की लड़ाई में एक अलग ही जोश पैदा किया था। उनका यह नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'  हर भारतीय को याद है। सुभाष चंद्र बोस कई बार जेल भी गए और देश की पहली भारतीय फौज 'आजाद हिंद फोज' की स्थापना की थी।आजादी की लड़ाई में लोगों में जोश भरने वाले नेताजी कई बार ब्रिटिश हुकुमत से लोहा लेते हुए जेल भी गए थे। वे 1921 से 1941 के बीच पूर्ण स्वराज के लिए 11 बार जेल गए और ब्रिटिश शासन के खिलाफ आक्रोश पैदा किया। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वे सोवियत संघ, जर्मनी और जापान भी गए और उन्होंने वहां अंग्रेजों के खिलाफ साथ देने की मांग की। उनका पूरा जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें