Godda News: कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

 


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का मेडल सेरेमनी सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति सदस्य सह जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा के संचालन में स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित सेरेमनी में नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल एवं जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा आयोजन समिति सदस्य  पवन कुमार सिंह, देवाशीष झा, मनीष कुमार सिंह, शिवेंद्र झा, गुंजन झा, शक्ति कुमार, प्रियव्रत परमेश, संतोष कुमार निराला, अजय कुमार देवा सहित खेल से जुड़े गणमान्यों में कुमार विभाष चन्द्र, कुमार आनंद, आशुतोष आनंद, सोनी ठाकुर, पिंकी गुप्ता आदि ने विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रहे पुरुष एवं महिला पहलवानों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट प्रदान कर पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वालों में पुरुष वर्ग के 86 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण पदक राहुल कुमार ने तथा रजत पदक ओम कुमार ने जीता। 79 किग्रा में रौशन सिंह विजेता रहे। 74 किग्रा का गोल्ड आशीष कुमार हजारी ने अपने नाम किया। 65 किग्रा में अजय प्रसाद यादव विजेता तस्थ सूरज कुमार उपविजेता रहे। 57 किग्रा में पहले स्थान पर सुमन पंडित, दूसरे स्थान पर विकास यादव जबकि तीसरे स्थान पर सन्तोष कुमार पंडित रहे। उधर जूनियर बॉयज के 40 किग्रा में विक्की नट पहले स्थान पर जबकि गोड्डा कॉलेज के मोनू कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 44 किग्रा में भारत-भारती के अभिषेक कुमार पहले स्थान पर जबकि ज्ञानस्थली के मो. केज आलम एवं कृष्णा सिंह क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 52 किग्रा में  ज्ञानस्थली के रवि शंकर पहले स्थान पर, भारत- भारत- भारती के राजू टुडू दूसरे स्थान पर तथा ज्ञानस्थली के आदिल हुसैन तीसरे स्थान पर रहे। 57 किग्रा में ज्ञानस्थली के मो. नकीबुल्लाह, अभिजीत मंडल एवं बजरंगी मंडल क्रमशः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 62 किग्रा में घुटन नट ने स्वर्ण, ज्ञानस्थली के आयुष कुमार ने रजत तथा  ज्ञानस्थली के ही आदिल अमीन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 68 किग्रा का गोल्ड ज्ञानस्थली के अंकित ने सिल्वर वीर कुंवर सिंह कॉलेज के गौतम यादव ने तथा ब्रॉन्ज़ बाल विकास विद्यालय के मो. सादिक ने जीता। 72 किग्रा में विकास नट पहले स्थान पर,  भारत-भारती के मो. रमीज़ दूसरे स्थान पर तथा ज्ञानस्थली के आदिल राज तीसरे स्थान पर रहे। 75 किग्रा में ज्ञानस्थली के शिवम, चिराग एवं जीत सिंह क्रमशः पहले स्थान, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 85 किग्रा में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के पीयूष ने गोल्ड जीता जबकि भारत-भारती के रितिक राज एवं उदित मिश्रा ने क्रमशः सिल्वर एवं ब्रॉन्ज़ अपने नाम किया। बालिका वर्ग के 38 किग्रा में झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय की लाखों कुमारी पहले स्थान पर, कस्तूरबा पथरगामा की रुनु कुमारी दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा पथरगामा की ही पुजा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 40 किग्रा में चांदनी कुमारी विजेता रही। 42 किग्रा में कस्तूरबा पथरगामा की पूजा सोरेन पहले स्थान पर , कस्तूरबा बोआरीजोर की शिवानी टुडू दूसरे स्थान पर गतग बोआरीजोर की ही राबेकुम तीसरे स्थान पर रही। 52 किग्रा में कस्तूरबा पथरगामा की सबिता सोरेन पहले स्थान पर, झारखण्ड आवासीय बसंतराय की रानी कुमारी दूसरे स्थान पर जबकि कस्तूरबा बोआरीजोर की ज्योति हांसदा तीसरे स्थान पर रही। 44 किग्रा में कस्तूरबा बोआरीजोर की मीनू कुमारी एवं सुमित्री सोरेन क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर जबकि कस्तूरबा ठाकुरगंगटी की राखी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 48 किग्रा में कस्तूरबा बोआरीजोर की अगस्तीना किस्कु एवं हीना कुमारी क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर जबकि पूनम कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 60 किग्रा में झारखंड आवासीय विद्यालय बसंतराय की रानी कुमारी प्रथम, कस्तूरबा पथरगामा की सबिता सोरेन दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा बोआरीजोर की ज्योति हांसदा तीसरे स्थान पर रही। 62 किग्रा में  कस्तूरबा बोआरीजोर की साहिबा खातून पहले स्थान पर रही। 76 किग्रा में मुस्कान कुमारी विजेता रही।

सुरजीत झा:- 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें