ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय भतडीहा मुहल्ला स्थित टाउन हॉल के ठीक सामने डी डाँस एकेडमी प्रारम्भ हुआ। एकेडमी का उद्घाटन एकेडमी की निदेशिका व कोरियोग्राफर दीक्षा कुमारी के पिता नीरज कुमार, जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, जाने-माने कलाकार मनीष कुमार सिंह एवं जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर बिजय कुमार सिंह द्वारा फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए असिस्टेंट कोरियोग्राफर आकाश कुमार ने बताया कि एकेडमी में भारतीय एवं पाश्चात्य शैली के तहत क्लासिकल, बॉलीवुड, हिप-हॉप, कंटेम्प्रेरी, फोक एवं ज़ाज़ के अलावा जुम्बा फिटनेस का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। धन्यवाद ज्ञापन पूर्णिमा कुमारी ने किया।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें