ग्राम समाचार,फुल्लीडुमर,बांका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गनोरा मोड़ से एक शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर बांका भेज दिया है| फुल्लीडुमर थाना से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर उत्पात मचा रहे बेलहर थाना क्षेत्र के तेतरकोला
गांव निवासी रामनरेश मुर्मू पिता भादो मुर्मू को सहायक थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण एवं पुलिस जवानों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है |ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार व्यक्ति की फुल्लीडुमर अस्पताल में कोविड-जांच कराकर शनिवार को ही आर्थिक जुर्माना हेतु बांका कोर्ट भेज दिया गया है|
कामेश्वर साह,ग्राम समाचार संवाददाता,फुल्लीडुमर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें