ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में सरकार ने बदलाव किए जाने से लोगों में अफरा-तफरी बना हुआ है। अब इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन रसीद, वंशावली एवं अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ राशन कार्ड भी देना अनिवार्य कर दिया है बता दें कि सरकार ने यह कदम योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है। इस योजना के तहत अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के नाम से जमीन के रसीद एवं जमाबंदी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। एवं किसान सलाहकार के भौतिक सत्यापन के बाद आवेदक किसान पति-पत्नी या परिवार के किसी एक सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा। पीएम किसान योजना के तहत देशभर के
करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये हर साल दिए जाते हैं। अब तक सरकार 12 किस्तों का पैसा किसानों को दे चुकी है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयस मंडल ने बताया कि जिन लाभार्थियों के पास राशन कार्ड नहीं है वह बिना राशन कार्ड के ही फार्म के साथ किसान रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन रसीद, वंशावली के साथ प्रखंड क्षेत्र के अपने-अपने किसान सलाहकार को दस्तावेज जमा कर दें या अपना दस्तावेज चांदन कृषि कार्यालय में जमा कर दें जो ससमय सभी लाभुक किसानों के दस्तावेज कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन अपलोड कर सकें। वहीं चांदन पंचायत के किसान सलाहकार पुष्पा कल्याणी ने बताया की चांदन पंचायत के सभी किसानों को मीडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि सोमवार से चांदन पंचायत के पीएम किसान योजना के लाभान्वित किसान चांदन कृषि कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें