Chandan News: रखरखाव के अभाव में अज्ञात चोरों ने डाक बंगला भवन का ताला तोड़कर चोरी का दिया अंजाम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन थाना से बड़ी खबर सामने आई है. प्रखंड मुख्यालय के सामने डाक बंगला (निरीक्षण भवन) में अज्ञात चोर द्वारा भवन रखे सरीया  चोरी होने की घटना बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक बंगला की चारदीवारी के लिए काम शुरू किया गया है ,इसी क्रम में रूम पर लोहे का रॉड एवं अन्य सामान रखा गया था जिसमें दो कमरा की ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा लोहे की छड़  चोरी कर ली गई है। दक्षिणी बारने के मुखिया तुलसी रजक  जिला परिषद के पति ने बताया कि सामान रखने के बाद में तीन दिनों के बाद समान को देखने पहुंचा तो देखा कि डाक बंगला का कमरा का ताला टूटा हुआ है इसके बाद कमरा को जांच किया तो कुछ लोहे जो पिलर के लिए बनाया हुआ 

काम में लाया जाता वह मौजूद है और कुछ रड गायब है। पूछताछ में मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि इसकी सूचना मौखिक रूप से थाना में दिया गया है लेकिन चोरों की पता अभी तक नहीं चला है। वही माने तो इस कड़ाके की ठंड में मानसून काफी शाम ढलते ही कोहरे में बदल जाता है जिस कारण चोरों को चोरी करने में कामयाबी मिली है। सबसे बड़ी बात है कि जब डाक बंगले की चारदीवारी एवं बिल्डिंग बनना है तो उसमें सुरक्षा के लिए गार्ड की अति आवश्यक है जो नहीं है जिला परिषद द्वारा सही देखभाल नहीं होने की वजह से इस तरह चोर उचक्कों ने अपना हाथ साफ किया है। डाक बंगले के कमरा एवं मकान का जर्जर स्थिति बना हुआ है सही देखभाल नहीं होने के कारण इस तरह की वारदात का अंजाम दिया गया है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें