Chandan News: कन्या मध्य विद्यालय चांदन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय चांदन में विद्यालय की प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में सोमवार 23 जनवरी 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई। सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं ने अलावा छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने  उनके जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे इनका जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को उड़ीसा राज्य के कटक में हुआ था नेता जी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था 


*तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा* का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं सुभाष चंद्र बोस 24 साल की आयु में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़ गए थे राजनीति में कुछ वर्ष सक्रिय रहने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी से अलग अपना एक दल बना लिया और उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर लिया सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया। जिसे लेकर देश के हर नागरिक नेता जी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार शिक्षिका नीलम कुमारी, शशि कला कुमारी सुमन कुमारी राखी कुमारी, इन्दिरा कुमारी, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें