Bounsi News: लगातार मौसम में हो रही गिरावट के बावजूद भी मंदार महोत्सव में बढ़ती जा रही लोगों की भीड़

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। लगातार मौसम में हो रही है गिरावट के बावजूद भी  सोमवार को  बौंसी मेला में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। पूरे  मेले में सभी लोग अपने घरेलू सामान की खूब जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जबकि मिठाइयों की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। वहीं लड़कियों की पसंदीदा  गोलगप्पे का भी जमकर मजा लेते नजर आ रहे हैं। वहीं मेला के दुकानदार द्वारा बताया गया की,  पहले दिन तो कुछ खास दुकानदारी नहीं होने के वजह से सभी दुकानदार निराश हो गए थे। जबकि दूसरे दिन से काफी भीड़ बढ़ने के साथ ही  दुकानदारों के चेहरे पर काफी मुस्कान दिखा। वहीं कॉस्मेटिक के दुकानदार द्वारा बताया गया कि, पहले दिन हम सभी दुकानदार यह सोच 

कर दुकान लगाए थे कि, हमारा दुकानदारी आज बहुत ही अच्छा होगा पर, ऐसा कुछ नहीं दिखा और हम लोगों का मन  निराश हो गया। वहीं सोमवार को सुबह से ही मेले में बेशुमार भीड़ रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की। एक अनुमान के मुताबिक बताया गया कि करीब 10 लाख की खरीदारी लोगों ने मेले में की। मेले का खास आकर्षण फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला सह प्रदर्शन रहा। जहां पर दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न प्रांतों से आए दुकानदारों के द्वारा फर्नीचर की दुकानें लगाई गई है। ठंड के कपड़े के साथ-साथ कश्मीरी शॉल की खरीदारी करने के लिए यहां पर भारी भीड़ दिखाई दी। बच्चों के लिए आए विभिन्न तरह के झूले ,मारुति सर्कस ,जनता सर्कस में भारी भी देखी गई। पहली बार बौंसी मेला में आए रेंजर झूला में भारी भीड़ उमड़ी है। 

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें