Bounsi News: मंदार महोत्सव बौंसी मेला दूसरे दिन जूडो कराटे एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार महोत्सव बौंसी मेला दूसरे दिन जूडो कराटे एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जेल अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्रेया जयसवाल ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में भागलपुर टीम को पराजित कर बेगूसराय टीम कैप्टन गुलशन कुमार को विनर ट्रॉफी मिला। भागलपुर टीम कैप्टन साकेत कुमार को उपविजेता का खिताब मिला। महिला वर्ग के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भागलपुर टीम कप्तान मुस्कान कुमारी के नेतृत्व में बांका टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।  बांका टीम कैप्टन रजनी कुमारी को उपविजेता का खिताब मिला। जूडो कराटे 

के ए ग्रुप में टीम लीडर मुस्कान कुंवारी को तथा बी ग्रुप के फरदीन टीम लीडर को ट्रॉफी के साथ मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी बब्बन कुमार राय, बिहार राज्य वॉलीबॉल के नीलकमल राय, लघु सिंचाई सहायक अभियंता शिल्पी राज, खेल संयोजक प्रदीप कुमार सहित भागलपुर वालीबॉल एसोसिएशन के पीयूष कुमार, कोच मोनु रंजन, खेल शिक्षक हरीश गांगुली, चंदन कुमार आदि थे। जूडो कराटे में गोल्ड पाने वाले दिवेश आनंद मो. फरदीन, सौम्यदीप, गर्ल्स में आलिया, प्रियांशी, आर्या के साथ चंद्रशेखर और शशि शेखर हैं। सिल्वर मेडल पाने वाले आर्नव, समीर कुमार दुर्गेश कुमार अविनाश कुमार तथा गर्ल्स में आराध्या परी और शांभवी हैं। जूडो कराटे प्रशिक्षक निलेश कुमार थे।

सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें