ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये गए अभियान में शुक्रवार सुबह पंजवारा पुलिस ने क्षेत्र के दुबराजपुर संथाली टोला गांव में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान दुबराजपुर संथाली टोला निवासी शिवलाल हांसदा के रुप में हुई है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुबराजपुर संथाली टोला से एक शराब तस्कर को गैलन में मौजूद 20 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें