Godda News: शिक्षा सचिव ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का लिया जायजा





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  शिक्षा सचिव के० रवि कुमार के द्वारा सोमवार को जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुंदर पहाड़ी सहित प्लस टू उच्च विद्यालय गोड्डा एवं गर्ल्स स्कूल गोड्डा के शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। शिक्षा सचिव के द्वारा स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बेहतर करने के निदेश दिए गए। बताया गया कि स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाए जाए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जनवरी 2023 से प्रक्रिया को आरंभ कर शिक्षकों की कमी को दूर कर दी जाएगी। शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों के द्वारा निरीक्षण कर प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा में भवन निर्माण की स्थिति के संबंध में संबंधित विभाग के अभियंता से विचार-विमर्श की गई एवं कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ताकि स्कूलों में कक्षाओं का संचालन का यथाशीघ्र किया जा सके। उन्होंने मॉडल स्कूल की आरंभ करने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श की साथ ही स्कूलों के हॉस्टल में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, भ्रमण के उपरांत समाहरणालय स्थित सभागार में शिक्षा विभागों के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक कर स्कूलों में मध्याह्न भोजन, स्कूलों के संचालन सहित अन्य शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय गोड्डा, गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा, सहित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुंदरपहाड़ी का औचक निरीक्षण करते हुए विभाग के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर में अटल टिंकरिंग लैब का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदय के द्वारा लैब में उपलब्ध संसाधन एवं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिए गए ताकि विद्यालय में छात्रों को प्रशिक्षण दी जा सके। विद्यालयों के प्रधान को पंजी संधारण नियमित रूप से कराने और उसे अद्यतन रखने को कहा। पंजी पेंडिंग होने पर भी कार्रवाई की बात कही। विद्यालय की साफ-सफाई, भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता सहित शिक्षकों से बात करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देने को कहा गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अनुशासन जरूरी है। शिक्षक समय से स्कूल आएंगे जायेंगे तो स्वाभाविक रूप से बच्चे भी उनका अनुपालन सही तरीके से कर सकेंगे। बताया गया कि उक्त स्कूलों में संबंधित पदाधिकारी निरंतर भ्रमण कर स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाएं। जिससे कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाई जा सके।उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, फूड कमिशन सदस्य शबनम परवीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा मिथिला टुडू सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें