ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत परासी गाँव के प्रसिद्ध जगदानी नाथ मैदान पर स्थानीय जनता शक्ति संघ द्वारा 16 से 20 दिसम्बर तक आयोजित पाँच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट "जगदानी नाथ ट्रॉफी 2022" के उद्घाटन मुकाबले में मोतिया क्रिकेट क्लब ने मेजबान परासी को 82 रन से शिकस्त दिया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के चर्चित युवा नेता आशीष कुमार यादव एवं जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा ने फीता काटकर एवं टॉस कर किया। कार्यक्रम का संचालन एवं मैच की आकर्षक कमेंट्री जनता शक्ति संघ के संस्थापक शशि कुमार माँझी ने किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र चौधरी, निरंजन साह, हनी यादव, विभीषण साह, भोला पासवान आदि उपस्थित थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी परासी की टीम 12वें ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन ही जुटा सकी। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक 65 रन बनाया। मैच में अंपायरिंग हर्षित यादव, अजित यादव, सन्तोष माँझी एवं मुकेश लैया ने जबकि स्कोरिंग निर्मल परैया ने की। टूर्नामेंट के आयोजन में आयोजन समिति के कुनेल कुमार, बिनोद माँझी, रौशन ठाकुर, रौशन कुमार, मुकेश माँझी, नंदन माँझी, सुमित कुमार, सुमन कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।
सूरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें