ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार तराई अवस्थित पापहरणी सरोवर समीप लगने वाले मकर सक्रांति मेले का डाक शुक्रवार को संपन्न हो गया। सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर उर्फ मानस कुमार सिंह के द्वारा सर्वाधिक 245160 रुपए की बोली लगाकर मेले का डाक अपने नाम कर लिया गया। डाक अपने नाम करने के बाद मेला ठेकेदार ने बताया कि, मेले में सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए
स्वयंसेवक की भी तैनाती की जाएगी। साथ ही मेला परिसर में जलजमाव अथवा गंदगी ना हो इसके लिए भी कर्मियों को लगाया जाएगा। बताया गया कि 227000 की डाक की राशि में 6% स्टांप शुल्क एवं 2% निबंधन शुल्क लगाने के बाद मेला का डाक 245160 रुपे में संपन्न हुआ। डाक की बोली लगाने के लिए दो अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। परंतु सर्वाधिक बोली लगाकर मानस कुमार सिंह ने डाक अपने नाम कर लिया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें