Rewari News : हैड मास्टर की दूसरी पुण्यतिथि पर मूंदी गांव के सरकारी स्कूल में "कोई एक" प्रेरक शुरुआत

 


रेवाड़ी- जिला के शहीद राम सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मूंदी में आज गांव के प्रथम स्नातक स्वर्गीय हेडमास्टर कलेक्टर सिंह चौहान की दूसरी पुण्यतिथि पर एक अनोखी शुरुआत हुई । गत वर्ष उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके जेष्ठ पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने अपने पिताश्री व माता श्रीमती पद्मा रानी के नाम पर स्कूल की सबसे बड़ी कक्षा में प्रथम रहे एक छात्र व एक छात्रा को आर्थिक छात्रवृत्ति प्रदान की थी । स्कूल के मुख्याध्यापक व स्टाफ के आग्रह पर उस समय घोषणा की गई कि दूसरी पुण्यतिथि पर हर कक्षा के टॉपर छात्र छात्रा को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । जहां स्वयं श्री चौहान ने अपने पिताश्री  माताश्री के नाम पर 11वीं कक्षा के टॉपर रजत व महक को सम्मानित किया साथ ही अपने दादा जी ठाकुर मितरू सिंह गांव के प्रथम निर्वाचित सरपंच जो लगातार तीन योजना इस पद पर रहे की स्मृति में भी छठी कक्षा के शाहिद व हिमांशी को  पुरस्कृत किया । सातवीं कक्षा के दुष्यंत व मनीषा को शहीद राम सिंह मेहता की स्मृति में विश्वामित्र यादव एडवोकेट ने स्कॉलरशिप प्रदान की । आठवीं कक्षा के मोहित वह तनीषा को अपने दादा जी ठाकुर नत्थू सिंह की स्मृति में नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति सदस्य सुनील चौहान ने यह सम्मान प्रदान किया । नवी कक्षा के ऋषभ व सपना को अपने पिताश्री स्वर्गीय सेवाराम शर्मा की स्मृति में जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान शौकीन शर्मा एडवोकेट ने सम्मानित किया । दसवीं कक्षा के टॉपर देवेश हुए शिवानी यादव को गांव के प्रथम एडवोकेट शादी राम शर्मा की स्मृति में उनके बेटे अजय शर्मा एडवोकेट ने यह स्कॉलरशिप प्रदान की । गांव के प्रथम मैट्रिक पास पं मुसददी लाल के पुत्र यशपाल शर्मा ने भी टॉपरस को अपनी तरफ से पुरस्कृत किया ।



स्कूल के प्रिंसिपल श्रीभगवान यादव ने हेडमास्टर कलेक्टर सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गांव बस्ती की इस प्रेरक पहल का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के लिए इस योजना से बहुत सकारात्मक प्रोत्साहन मिलेगा । मंच संचालन सारिका मैडम ने किया ।



इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती बबली यादव के पति अनिल यादव, ब्लॉक समिति सदस्य सुनील चौहान, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण ट्रिब्यूनल सदस्य महाशय अंनगपाल चौहान, पूर्व सरपंच प्रभु दयाल, खुशीराम यादव, राजकुमार,  हेमचंद शर्मा, राजबीर चौहान आदि गांव वासी भारत भूषण यादव सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Online Education