Pathargama News: सरसों बीज वितरण हेतु बैठक आयोजित की गई





ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रत्यक्षण हेतु शत प्रतिशत अनुदानित सरसों बीज वितरण हेतु प्रखंड तकनीकी कार्यालय में प्रखंड उपप्रमुख गायत्री देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई l  बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं बीस सूत्री सदस्यों ने हिस्सा लिया l  बैठक में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर बीज वितरण का निर्णय लिया गया l प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी ने बताया कि जिला से 15 क्विंटल सरसों बीज की प्राप्ति हुई है जो पूर्णरूपेण अनुदानित है l  बीज प्राप्ति से पूर्व किसानों का निबंधन होना जरूरी है, तथा प्रत्येक किसान को 2 किलोग्राम प्रत्यक्षण हेतु दिया जाएगा l  उन्होंने बताया कि एक घर से एक ही किसान को अधिकतम 2 किलोग्राम बीज दिया जा सकता है l उन्होंने कहा कि सरसों बीज प्रभेद आर एच- 725 है जो उच्च क्वालिटी की है l  इसका पैदावार बहुत ही अच्छा होता है एवं बीमारी लगने का खतरा कम होता है l  मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष  बच्चन दर्वे, अजय कुमार तिवारी, सूचित पंजियारा  पंचायत समिति सदस्य पंकज दर्वे, हरीश चंद्र महतो, मुकेश महतो, सुबोध कुमार यादव, धनंजय महतो आदि मौजूद थे l

अमन राज:- 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें