ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंचल कार्यालय सभागार में जिला भू अर्जन के कर्मी उपस्थित होकर जमीन संबंधी आपत्ती निपटारा हेतु पहुंचे l रैयत से लिखित आवेदन प्राप्त किया l जिसका भी जमीन संबंधी मुआवजा एवं आपत्ती है उनके द्वारा आवेदन दिया गया l आयोजित आपत्ती निवारण विशेष कैंप में जिला भू अर्जन कर्मी विकास ठाकुर, सुनील कुमार, राकेश झा, बिरेंद्र कुमार, विमल मंडल, राजकुमार मोदी, शैलेंद्र कुमार, सुनील महतो, नेशनल हाईवे के कर्मी सिंघेश्वर कुमार मौजूद थे|
अमन राज;-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें