Jamshedpur News: संताल परगना के मूल इंग्लैंड निवासी डॉ धुनी सोरेन मिले महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू से

 

ग्राम समाचार संवाददाता, जमशेदपुर: संताल परगना के माटी में पले बढ़े और तत्कालीन ब्रिटिश भारत के क्लीन से मिलने का लालसा बनाए इंग्लैंड तक की सफर तय करने वाले संताल परगना के गौरव  80 वर्षीय डाॅ  धुनी सोरेन विगत महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू से नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने से वर्तमान परिदृश्य में आदिवासी समाज की संस्कृतिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवं आर्थिक हालात पर  विस्तृत  चर्चा की. बताते चलें कि डॉ धुनी सोरेन साठ के दशक में स्कॉलरशिप से डाॅक्टर की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मौका मिला था.वे डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर इंग्लैंड में वस गए,  वे इंग्लैंड में रहने बावजूद अपने मातृभूमि एवं मातृभाषा से अलग नहीं हुए.वे वहां व्यस्तता जीवन में रहने के बाद भी बर्ष में एक बार जरूर संताल परगना की पावन धरती पर अपने लोगों से मिलने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सात समंदर पार कर आते हैं. वे यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं. महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू से मिलना उसी कड़ी की एक शिष्टाचार भेंट है.

कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।  

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें