Godda News: भाजपा जिला इकाई ने हेमंत सोरेन के खिलाफ किया जन आक्रोश रैली सह उग्र प्रदर्शन




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   भारतीय जनता पार्टी गोड्डा जिला इकाई द्वारा मंगलवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली सह उग्र प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम नगर के रौतारा चौक और सरकंडा चौक से होकर गांधी मैदान के समीप शहीद अशोक स्तंभ पर एक सभा के रूप में तब्दील हो गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा गोड्डा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने की। यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और जन आक्रोश रैली मुख्य अतिथि बोकारो के विधायक सह मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और महेशपुर के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन की गरिमामय उपस्थिति में हुई। इस कार्यक्रम में महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत, गोड्डा विधायक अमित मंडल, पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिला कार्यसमिति के सदस्य, विभिन्न मंडलों से आए हुए मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने हेमंत सोरेन की 34 महीने की सरकार में एक भी उपलब्धि अपने नाम में नहीं किए जाने की बिंदुओं पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया ने हेमंत सोरेन के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पंकज मिश्रा के माध्यम से साहिबगंज पाकुड़ में कई खनिज पदार्थों, अवैध खनन के माध्यम से एक सौ करोड़ की संपत्ति बनाने का कार्य किया। यह सरकार शराब का रेट 65% बढ़ाकर टेंडर में गड़बड़ी करके सरकार के राजस्व का नुकसान पहुंचा रही है, इसके अलावा दुकानदारों से अवैध उगाही का कार्य जारी है साथ ही अत्यधिक दाम पर शराब बेचे जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि विकास पुरुष निशिकांत दुबे पर हेमंत सोरेन सरकार के बनने के बाद कई झूठे केस के मामले को रखा जबकि सांसद के कारण ही आज गोड्डा और इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में ऐम्स और हवाई अड्डा बन पाया है। महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार झूठी सरकार और केवल घोषणा की सरकार है। जब से जेएमएम, कांग्रेस और राजद की महागठबंधन की सरकार बनी है जनता को धोखा ही मिला है। हेमंत सोरेन की सरकार चुनाव के पूर्व घोषणा की थी कि किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया और प्रति एकड़ किसानों का मुआवजा जो मिलना चाहिए था उस राशि को इस सरकार ने घटा दिया जो सुखाड़ में 2500 रुपए प्रति एकड़ हो गई। हेमंत सरकार ने बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा की थी वह भी झूठा साबित हुआ। गोड्डा के सिटी विधायक के ऊपर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह सरकार जितनी झूठ बोलती है उतना ही झूठ बोलते हुए पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी पूर्व में पार्टी में रहे हैं। उनके  राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चिंता जाहिर किया और कहा कि यह व्यक्ति कितने राजनीतिक दल को बदला और अभी कांग्रेस में है वहां भी वह रहेंगे कि नहीं इसकी संभावना कम ही दिखती है। गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि यह हेमंत सोरेन की सरकार इतनी निकम्मी है कि यह एक काम भी नहीं कर सकी। एक भी उपलब्धि अगर यह सरकार अपने नाम करवाई होगी तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे। पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के ऊपर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र का विकास तो कर नहीं सकते और गोड्डा विधानसभा में जब कोई विकास के योजनाओं की आधारशिला और शिलान्यास होती है तो वे उसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाने का प्रयास करते हैं जबकि सिटी विधायक को अपने क्षेत्र में बदलाव लाने की चिंता है। जिनको भी जहां से चुनाव लड़ना है वह लड़े जहां भी विकास करना है करें लेकिन मेरे गोड्डा विधानसभा में अगर किसी को दम है तो वे 1932 की खतियान के आधार पर चुनाव करके देखें, लड़ के देखें। पोड़ैयाहाट के तरफ से आने वाले एनएच रोड के ऊपर कटाक्ष मारते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दयनीय स्थिति है अपना क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए। गोड्डा विधानसभा में किसी भी रोड का डीपीआर तैयार हुआ है तो वह स्वयं अमित मंडल ने करवाया है और फिर भी श्रेय कोई और लेना चाहता है। अमित मंडल ने हेमंत सोरेन पर ओबीसी आरक्षण और 1932 खतियान पर राजनीति कर श्रेय लेने की बात कही, जबकि हेमंत सोरेन की सरकार नियम संगत कार्यों का निष्पादन ना करके सिर्फ इसको एक राजनीतिक हथकंडा के रूप में इस्तेमाल करने का कार्य किया। अमित मंडल ने   जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के ऊपर उन्होंने कहा कि एक समय महाजन, साहूकार, बनिया को लूटने का कार्य किया था और आज इनके हितों को लेकर ढोंग रचने का कार्य करती है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने सिटी विधायक प्रदीप यादव के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव दोनों बलात्कारी हैं दोनों को जेल जाना है इनसे झारखंड की जनता का भला नहीं होने वाला है। ये सिटी विधायक ओबीसी आरक्षण पर हेमंत सोरेन सरकार को धन्यवाद देते हुए मुख्यालय स्थित कारगिल चौक के कार्यक्रम स्थल से कहा था कि चुनाव के बाद गोड्डा में चलने वाली सभी रेल बंद हो जाएगी और केवल अडानी का कोयला ढोया जाएगा। गोड्डा में आने वाले रेल पर व्यंग करते हुए कहा था कि जिस दिन गोड्डा में रेल की सीटी सुनाई पड़ेगी वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे, इन सब को संन्यास ले लेना चाहिए। यह सभी विकास क्या करेंगे ये सभी जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते हैं। महागामा विधायक दीपिका पांडे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे जब मेहरमा के एनएच पर रोड मरम्मत कार्य कराना चाहते थे, तो विधायक दीपिका पांडेय कीचड़ वाले पानी में डूब गई थी, जबकि विधायक को यह शोभा नहीं देता। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हीं की सरकार में उनको कीचड़ में डूबने की क्या आवश्यकता है। आयोजित कार्यक्रम में महेशपुर के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बेशर्म सरकार है, इनको झारखंड की जनता की कोई चिन्ता नहीं है झारखंड वासियों को ना उन्होंने बिजली बिल माफ किया, ना कृषि लोन माफ किया। हर जिला में अपने एजेंटों के माध्यम से राज्य के खजाने को लूटने का काम किया। साहिबगंज पाकुड़ में पंकज मिश्रा के माध्यम से एक सौ करोड़ की राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचाया। वीडियो सीओ और पदाधिकारियों से जोर जबरदस्ती चोरी करवाने का कार्य कराते हैं, जो पदाधिकारी ये सब कार्य करने से इनकार करते हैं उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है। हेमंत सोरेन सरकार को अपने परिवार के सदस्यों की चिंता है ना कि राज्य की जनता का, ना कभी इन्होंने अच्छी स्कूल और हॉस्पिटल का खबर लेने का काम किया। भाजपा के जितने भी मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास ने इस राज्य को चलाया। कभी उनके कार्यकाल को गौर करके देखिए, यही संदेश राज्य की जनता को आज के उग्र प्रदर्शन के माध्यम से यह मैसेज गांव-गांव तक जाना चाहिए कि हेमंत सोरेन की सरकार बेशर्म और लूटने वाली सरकार है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने हेमंत सोरेन के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज झारखंड को मजाक बनाने वाला मुख्यमंत्री अगर कोई है तो वह हेमंत सोरेन सरकार है। राज्य की जनता इससे परेशान और लहूलुहान है। झारखंड आज ऐसे ज्वालामुखी पर खड़ा है, हेमंत सोरेन की सरकार जल जंगल और जमीन की बात करके झारखंड को दोनों हाथों से लूटा, चाहे पत्थर, खनिज, कोयला, बालू सब जगह लूट ही लूट हुआ है। झारखंड की निरीह जनता सरकार से निराश हताश और परेशान है। भाजपा ने हेमंत सोरेन की करतूत को सबसे पहले उजागर करने से पहले मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि विधायक लोबिन हेंब्रम ने विधानसभा के पटल में हेमंत सोरेन की करतूत को रखने का कार्य किया। फिर बाबूलाल मरांडी ने लगातार इनके लूट की बातों को रखने का कार्य किया कि किस तरह से हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य से बाहर के लोगों को एजेंट बनाकर झारखंड में लूटने का कार्य किया। क्या ये ओबीसी आरक्षण और 1932 खतियान पर बात कर सकती है। झारखंड राज्य को लूटने के लिए बाहर के लोगों को उन्होंने बुला कर रखा है। यही हेमंत सोरेन पूर्व में सदन में बोल रहे थे कि 1932 का खतियान कभी लागू नहीं हो सकता फिर अचानक बिना सदन पटल में रखते हुए इन्होंने 1932 का प्रस्ताव लाया। जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इस बिल से सहमत थे फिर भी उन्होंने सदन में रखने का कार्य नहीं किया। पूर्व में झारखंड राज्य में रघुवर दास की सरकार थी उस समय भी यहां पर नक्सली खत्म हो गई थी, परंतु हेमंत सोरेन की सरकार में यह सरकार बनने के बाद ही कई घटनाओं को अंजाम दिया। इतनी सारी बातों के बावजूद इस सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। ओबीसी आरक्षण और 1932 खतियान पर बिरंची नारायण ने कहा कि इन्होंने अनुसूची 9 पर सही ढंग से नहीं लाने का काम किया। कहा की जनता में इसको सर्वे नहीं कराया गया। पूर्व में जेएमएम की सरकार ने झारखंड को बेचने का काम नरसिंह राव सरकार के साथ किया था, परंतु अटल बिहारी वाजपेई जी के कारण इस राज्य का निर्माण हुआ, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ही इस राज्य को संभालने का काम करेंगे। राज्य निर्माण के समय बिहार के मुख्य मंत्री लालू यादव ने कहा था कि झारखंड राज्य उनके लाश पर बनेगा| कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री प्रियांशु राज, प्रदेश सोशल मीडिया के राजीव भगत, बबलू सिंह, संजीव टेकरीवाल, सुभाष यादव, रघु यादव, गोड्डा नगर के गप्पू सिन्हा, रंजीत शाह रक्षित कश्यप, विधायक के प्रतिनिधि जयशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष रूप नारायण तिवारी, श्याम जयसवाल, अभिषेक मंडल, पवन साह, डब्लू भगत, श्याम जायसवाल, चमक लाल मंडल, आशीष यादव, गोलू पंडित, राम नरेश यादव, चंदा किस्कु, सोनाराम सोरेन, रामचंद्र निराला, मणिकांत महतो आदिआदि मौजूद थे|

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें