ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने 185 लीटर विदेशी शराब के साथ शनिवार को बौंसी बाजार के पाठकपुल समीप से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त सफेद रंग के टाटा जेस्ट वाहन को भी जप्त किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, सूचना मिलने पर पदाधिकारियों को मुख्य मार्ग पर लगा दिया गया था। इसी दौरान भालजोर की तरफ से आ रही सफेद रंग की टाटा जेस्ट वाहन को पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर
उसकी डिक्की और सीट के नीचे से 450 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहरसा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत तिरी गांव निवासी धीरेंद्र यादव के पुत्र 23 वर्षीय अमन राज और मधेपुरा जिला के जयपाल पट्टी निवासी बबलू यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें