Panjwara News: दीपावली और छठ पर्व को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। प्रकाश पर्व दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर  शुक्रवार को पंजवारा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थाना क्षेत्र के गांवों के पंचायत प्रतिनिधि एवं आम लोगों ने भाग लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली एवं छठ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली  के अवसर पर दुकानदारों को लाइसेंस लेकर ही पटाखा बेचने की अनुमति 


होगी पर जुआरियों एवं शराबियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी एवं पंजवारा बाजार में भीड़भाड़ के मद्देनजर प्रशासन सतर्क रहेगी वहीं पर्व को लेकर पंजवारा बाजार पुल पर लगने वाले सब्जी बाजार को हॉस्पिटल रोड में  लगाया जाएगा। वही छठ पूजा को लेकर घाट की साफ सफाई एवं लाइटिंग व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर मुखिया भोला पासवान, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान,देवेंद्र यादव, महेश मंडल, रामजी भगत ,रमेश मंडल अनिल पासवान ,कामेश्वर दास, बालकिशोर भगत ,गौहर अंसारी प्रवीण भगत  ,राम शंकर पासवान  सहित अन्य मौजूद रहे।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें