Godda News: ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  इन दिनों जिले में लगातार ब्राउन शुगर का मामला जारी और बढ़ता नजर आ है। इस मामले में कई नसेड़ीयों और इसका व्यापार करने वालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाता रहा है। फिर भी जिले में ब्राउन शुगर का मामला थामने का नाम नहीं ले रहा। क्यूंकि शायद अब शहर और जिले के युवा पूरी तरह से इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं साथ ही आए दिन ब्राउन शुगर का नशा करने वालों की भी संख्या में भी तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। जिसे अकेले रोक पाना अब प्रशासन के वश में नहीं बल्कि अब अभिवावको को युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कड़े फैसले लेने ही होंगे, उन्हें अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखनी ही होगी। रविवार को एक बार फिर से ब्राउन शुगर का मामला जिला प्रशासन की नजर में आया जहां रविवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार प्राप्त सूचना के आधार पर मुखिया ओपी प्रभारी अशोक कुमार और औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी ने पुलिस बल के सहयोग से खटनई मोड़ के समीप एक मोटर साईकिल निबंधन संख्या जे०एच० 17 के 5371 पर सवार दो व्यक्ति नितिश कुमार उर्फ बाबू उम्र 25 वर्ष पिता मनोज कुमार चौधरी, सा०-शिवपुर, गोड्डा एवं आर्यन झा उर्फ रमण झा उम्र 24 वर्ष पिता स्व० पुरूषोत्तम झा, सा० दुबराजपुर गोड्डा वर्तमान ब्लॉक फिल्ड सिविल कोर्ट क्वाटर, गोड्डा, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा को ब्राउनसुगर के साथ पकड़ा गया है, जिस संदर्भ में गोड्डा (मु०) मोतिया ओ०पी० थाना कांड संख्या 298/2022, दिनांक 16/10/2022 धारा 21 (ए)/27/32 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों युवकों के पास से एक पुड़िया ब्राउनसुगर, एल्युमिनियम फ्वाईल से बना पाईप जैसा दो पीस, एल्युमिनियम फ्वाईल का पाँच टुकड़ा बरामद किया गया साथ ही एक मोटर साईकिल भी जब्त किया गया है। इस छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी /कर्मी रणजीत कुमार चौधरी, औषधि निरीक्षक, गोड्डा, पु०अ०नि० अशोक कुमार, प्रभारी, मोतिया ओ०पी०, स०अ०नि० सहदेव प्रसाद, मोतिया ओ०पी०, हवलदार ओमशंकर गुप्ता मोतिया ओ०पी० रिर्जव गार्ड, आ०/ 347 सुरेश कुमार, मोतिया ओ०पी० रिर्जव गार्ड शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें