Rewari News : आजाद हिद फौज सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिलवाने के लिए सरकार को पत्र लिखा


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : एक दशक से गुमनाम आजाद हिद फौज सैनिकों का रिकॉर्ड राष्ट्रीय अभिलेखागार कार्यालय से ढुढकर स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास में लगे सामाजिक कार्यकर्ता व स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य श्रीभगवान फौगाट द्वारा बताया गया है कि ऐसे सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलवाने के लिए मुख्य सचिव स्वतंत्रता सेनानी विभाग द्वारा सभी उपायुक्तों को पुनः बार बार पत्र लिखें गयें और ऐसे जिला रेवाड़ी के सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलवाने के लिए जिला कष्ट निवारण समिति के सामने भी पक्ष रखा जाता रहा था और अब प्रशासन द्वारा समबन्धित अधिकारियों से जाचं कराकर रिपोर्ट सिफारिश सहित राज्य सरकार को 31 अगस्त 2022 को भेज दिया गया है इसलिए अब ऐसे सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी दर्जा मिलने की उम्मीद हुई है जिसके लिए जिला प्रशासन व जिला कष्ट निवारण समिति बधाई के पात्र है और जिला मिडिया भी बधाई का पात्र है कि ऐसे सैनिकों के लिए पुनः बार बार समाचार दिखाकर सहयोग किया है॥ 



फौगाट ने बताया है कि उनहोंने ऐसे राज्य के काफी सैनिकों का भी रिकॉर्ड ढुढकर सरकार को दिया गया है लेकिन अब तक काफी सैनिकों के परिवारों तक रिकॉर्ड नहीं पहुंच पाया है एवं सरकार से माग किया है कि ऐसे सैनिकों का नाम पता सार्वजनिक करे ताकि ऐसे सैनिकों के परिवारों तक रिकॉर्ड जल्द पहुंचे और ऐसे सैनिकों को जल्द से जल्द स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिया जाए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें