Pathargama News: एसडीओ ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ सोल के कार्यालय में संधारित सभी पंजीयो का गहन निरीक्षण किया गया| मध्यान्ह भोजन, ज्ञानोदय कक्ष तथा अन्य कक्ष का भी निरीक्षण किया गया| किराना सामान अधिप्राप्ति के विरुद्ध भुगतान प्राप्ति पंजी, एनीमिया से संबंधित पंजी, जाति प्रमाण पत्र आवेदन के प्रज्ञा केंद्र द्वारा प्रप्ति पंजी के संधारण तथा लगातार 1 माह से अधिक दिनों से अनुपस्थित छात्रों की सूची तैयार कर अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश दिया| महुआ सोल के आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण दौरान सेविका द्वारा चावल घर पर रखे जाने, बिल बाउचर एवं एनीमिया दवा वितरण भंडारण से संबंधित पंजी अवलोकनार्थ प्रस्तुत नहीं किए जाने पर काफी असंतोष प्रकट करते हुए सीडीपीओ के द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन कि शीघ्र मांग की गई और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया|

उच्च विद्यालय बंदनवार के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी बच्चों को छोड़ दिया गया था एवं शिक्षक भी कार्यालय से बाहर निकल चुके थे| सभी शिक्षकों का आवासन गोड्डा रहने तथा प्रधानाध्यापक के बगैर स्वीकृत अवकाश आवेदन के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की गई| सी एल पंजी विद्यालय में नहीं पाया गया| विभाग और उपायुक्त के निर्देशानुसार छात्रों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के निमित्त आवश्यक संचिका तथा सक्रियता नगण्य पाई गई| प्रखंड संसाधन केंद्र से एनीमिया और फोलिक एसिड की दवा प्राप्त होने के बावजूद वितरण प्रारंभ नहीं किया गया| अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विद्यालय प्रभारी पर विभागीय तथा अनुशासनिक कार्यवाही किए जाने हेतु अनुशंसा करने के संबंध में कहा गया| निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी साथ साथ मौजूद थे|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें