ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल महागामा लालजी महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बकाया बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ता के लिए तथा विद्युत से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आवेदन जमा कराने वाले उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 19 सितंबर से 29 सितंबर तक विद्युत शिविर का आयोजन किया जा रहा है| बताया गया कि 19 सितंबर को मेहरमा के बेलबड्डा में, 20 सितंबर को बोआरिजोर के राजाभिट्ठा में, 21 सितंबर को पथरगामा और बसंतराय प्रखंड के महेशपुर और बसंतराय में, 22 सितंबर को पथरगामा के गांधी ग्राम में, 24 सितंबर को बोआरीजोर के ललमटीया में, 26 सितंबर को महागामा के हनवारा में, 27 को ठाकुरगंगटी में, 28 सितंबर को मेहरमा में तथा बोआरिजोर में 29 सितंबर को विद्युत शिविर का आयोजन किया जा रहा है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें