ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के भंडारी चक गांव समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी 4 वर्षीय पुत्री और पति का दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवघर पूजा अर्चना करने गए थे। पूजा अर्चना के बाद देर रात बाइक से ही सभी घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में भंडारीचक गांव समीप सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़े। घटना में चारों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बौंसी
थाना को दी गई। जिसके बाद रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए सभी जख्मी को अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार के द्वारा सभी जख्मियों का उपचार किया गया। जख्मियों की पहचान भागलपुर के लोदीपुर थाना अंतर्गत आनंदपुरडीह गांव निवासी सुंदर मंडल के पुत्र धनुसूक मंडल, पत्नी सरस्वती देवी, 4 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी और अमरपुर थाना क्षेत्र के ग़ालेमपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। रविवार की सुबह परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचकर सभी को अपने घर ले गए।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें