Bounsi News: तरंग कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार स्थित एल0 एन0 डी0 प्रोजेक्ट बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में "तरंग" कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में कुल आठ समूहों ने हिस्सा लिया। समूह "ए" में वर्ग बारहवीं की छात्रा उजमा खातून और साइमा खातून, समूह "बी" में सानिया कुमारी और पल्लवी कुमारी, समूह "सी" में कोमल कुमारी और ईशा कुमारी, समूह "डी" में सिमरन सिंह और प्रगति झा, समूह "ई " मे खुशी कुमारी और सोनम कुमारी, समूह "एफ" में प्राची कुमारी और सानिया खातून, समूह "जी" में विद्या झा और विंध्या झा जबकि समूह "एच" में सारविन खातून और शालू कुमारी ने हिस्सा लिया। सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ क्वीज प्रतियोगिता का विजेता रहे समूह "ए" की उजमा खातून और साइमा खातून। पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल छ: छात्राओं ने भाग लिया। आर्या आनंद, रिमझिम कुमारी, कृष्णा मूर्ति,अंजलि कुमारी, लक्ष्मी 



कुमारी और मुस्कान कुमारी। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता रही आनंद आर्या।  निबंध प्रतियोगिता में कुल छ: प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  प्रगति झा, आर्या आनंद,आरती कुमारी,कोमल कुमारी और स्वाति कुमारी। निबध का विषय था "पर्यावरण संरक्षण"। इस प्रतियोगिता में प्रगति झा विजेता रही। स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में कुल सात छात्राओं यथा स्वाति प्रिया,रिया कुमारी, अंजलि कुमारी, कृष्णा मूर्ति,साक्षी कुमारी,शिखा प्रिया और लक्ष्मी कुमारी ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रा कृष्णा मूर्ति विजेता घोषित किये गये। क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता और आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज किया जायेगा। सभी चयनित छात्राएं 6 - 8 सितंबर को प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में सफल सभी छात्राओं को विद्यालय प्रभारी डॉ0 सरिता कुमारी ने शुभकामनाएं दी हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक पवन कुमार त्रिभुवन, शिवानी प्रिया, साजन कुमार, अनुकृति आनन्द, सुजित कुमार, अनुप्रिया, दीनबंधु कुमार, अंजनी कुमारी, नमिता कुमारी ने अपना योगदान दिया। मौके पर सैकड़ों छात्राएं मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें