ग्राम समाचार न्यूज : सैनी पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा (स्थाई मानता प्राप्त) में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, देश भक्ति गीत, देशभक्ति कविता आदि में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ब्रह्म कुमार सैनी ने स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों तथा अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी। सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिज्ञा दिलाई कि अपने देश के तिरंगे की आन बान शान के लिए सभी भारतवासी मिलजुल कर रहेंगे।
इस अवसर पर होनहार छात्रा रानी थापा तथा प्रिया को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य ब्रह्म कुमार सैनी ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्कूल की महासचिव श्रीमती रजनी सैनी ने भी सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी। सभी को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया और सभी का आभार प्रकट किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें