Rewari News : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रेजांगला युद्ध स्मारक पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : आजादी के पावन पर्व पर स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों की पावन स्मृति में ह्यूमन हेल्प वेलफेयर ट्रस्ट, रेड क्रॉस सोसायटी रेवाड़ी व ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा 76वें स्वतंत्रता दिवस पर आज रेजांगला युद्ध स्मारक रेवाड़ी प्रांगण में रेजांगला शौर्य समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । 150 रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से इस शिविर में रक्तदान किया । प्रात 10 बजे कारगिल ऑपरेशन विजय के योद्धा कैप्टन लाल सिंह लाम्बा सेना मेडल व रेजांगला टीम उपाध्यक्ष कैप्टन भोलाराम यादव ने शहीदों को नमन कर ध्वजारोहण किया तथा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया । 



दोपहर को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त श्री अशोक कुमार गर्ग ने शहीदों को नमन कर शिविर के आयोजकों की सराहना करते हुए रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया । रेजांगला शौर्य समिति के संरक्षक कर्नल ओपी यादव, महासचिव नरेश चौहान एडवोकेट, सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, हवलदार गजराज सिंह, रेडक्रॉस अधिकारी  सतीश मस्तान, रमेश वशिष्ठ, कप्तान रतन सिंह, पार्षद नीतू चौधरी,एच डी एफ सी बैंक अधिकारी हितेश भारद्वाज व स्टाफ आदि ने भी सुबह से ही रक्त दाताओं के सम्मान वाले पक्ष में सहयोगी की भूमिका निभाई।



आयोजक ग्रुप के अध्यक्ष तरुण यादव, बलजीत सैनी, प्रदीप कुमार, प्रकाश अग्रवाल, नवीन कुमार, दीपक लाल, हरिओम शर्मा, नीरज कुमार, बृजेश अग्रवाल, योगेश सैनी, सुभाष सैनी, मनीष कुमार, अभिषेक अग्रवाल, अजीत शर्मा, उपेंद्र कुमार, विकास कुमार, शमशेर लांबा, प्रिंस नागपाल, चंद्रशेखर सैनी व संजय मनचंदा की टीम ने शिविर का सफल आयोजन किया । ब्लड बैंक में स्टोरेज की कमी के कारण 35 से अधिक रक्त दाताओं को सीरिंज किट की उपलब्धता ना होने के कारण वापस लौटना पड़ा । आयोजक  व बैंक टीम ने उपायुक्त महोदय को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।



रेजांगला युद्ध स्मारक के बगल में वाटर वर्क्स के पार्क, सामने वीरान पड़ी ऐतिहासिक छतरियों व प्रस्तावित डिस्पोजल का एक सैन्य टैंक रखे जाने के प्लेटफार्म का भी उपायुक्त महोदय ने स्वयं मौका मुआयना कर संज्ञान लिया ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें