Rewari News : कष्ट निवारण समिति के सामने पुनः रखा गुमनाम आजाद हिद फौज सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलवाने का मुद्दा..

ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : एक दशक से गुमनाम आजाद हिद फौज सैनिकों का रिकॉर्ड राष्ट्रीय अभिलेखागार कार्यालय से ढुढकर स्वतंत्रता सेनानी दर्जा दिलवाने में प्रयायरत सामाजिक कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य श्री भगवान फौगाट द्वारा बार बार यह मुद्दा जिला कष्ट निवारण समिति के सामने रखा है एवं पुनः एक बार फिर से भी रखा है उनहोंने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे सैनिकों को स्वतंत्रता सेनानी होने कि जाचं कर लिया गया है लेकिन राज्य सरकार के पास नहीं भेजा गया है लेकिन समिति द्वारा जल्द भेजने का भरोसा दिया गया है।



फौगाट ने बताया है कि काफी जिलों के ऐसे सैनिकों का रिकॉर्ड आज तक परिवारों तक नहीं पहुंच पाया है जबकि देश आजादी का अर्मतमहोतसव मना रहा है लेकिन ऐसे सैनिकों का नाम पता राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक किया जा सकता है ताकि उनके परिवारों तक समाचार पहुंचे एवं उनको यह पता लगे कि वह भी आजाद हिद फौज सैनिक परिवारों से है

उनहोंने माग किया है कि सभी गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानियों का रिकॉर्ड आजाद हिद फौज नामिनल रोल राष्ट्रीय अभिलेखागार कार्यालय से ढुढकर दिया गया है ऐसे सैनिकों का नाम पता सार्वजनिक करके काफी आसानी से रिकॉर्ड परिवारों तक पहुचाया जा सकता है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें