Ramgarh News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक



ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  आगामी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा श्री हरि नाथ महतो के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व अन्य को दी गई। बैठक में उपायुक्त ने नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मैदान को तैयार करने एवं मैदान में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं यथा परेड, मंच, अतिथियों के बैठने आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया वही स्वतंत्र दिवस के अवसर पर परेड एवं बैंड प्रस्तुति के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्जेंट मेजर को तैयारी करने एवं 8, 10, 12 एवं 13 अगस्त को पूर्वाभ्यास कर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त ने परेड एवं बैंड प्रस्तुति में भाग लेने वाले सभी पुलिस बल, एनसीसी व छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व अभ्यास के दौरान मैदान में मूलभूत सुविधाएं, चिकित्सा सेवाएं व अल्पहार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के दौरान राधा गोविंद उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गाना गाया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त ने पूर्व अभ्यास कर कार्यक्रम के दिन पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया। दौरान उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मधशालाओं एवं बधशालाओं को दिनांक 14 अगस्त 2022 के रात्रि 12:00 से 15 अगस्त 2022 की रात्रि 12:00 बजे तक बंद रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़ को दिया।बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को परेड पूर्वाभ्यास व मुख्य कार्यक्रम के आयोजन के दिन चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था कर किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 8:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक वर्जित रहेगा इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन को लेकर बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों, विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों, बैंक प्रतिनिधियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने, सरकारी एवं निजी संस्थाओं में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 6 अगस्त को करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा कि साफ-सफाई व उन पर माल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त के गोपनीय शाखा में प्रातः 8:15, उपायुक्त कार्यालय ब्लॉक ए में 10:00 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ब्लॉक सी में 10:05, उप विकास आयुक्त कार्यालय ब्लॉक बी में 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय में 10:50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 10:55 बजे एवं पुलिस लाइन रामगढ़ में 11:10 बजे झंडा फहराया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों, बैंक प्रतिनिधियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

अमन राज के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें