ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रधान समय सिंह ने बताया कि कृषि अधिकारीयो के साथ किसान संगठन की सफल बैठक हुई। कृषि अधिकारियों ने बताया की बाजरे व कपास का बकाया बीमा क्लेम व रबी की फसल का बीमा एक महीने में डाल दिया जाएगा। सरकार किसानों की जुमला मुश्तर्का मालकान शामलात देह भूमि पर अपना कब्जा करना चाह रही है जो कि किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा । खलियावास गांव की तरफ कुछ गांव की जमीन सरकार ने एकवायर कर ली है लेकिन उसका मुआवजा अभी तक नहीं दिया है ।
इन दोनों विषयों पर कल कुरुक्षेत्र किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के साथ बैठक करके इस विषय पर चर्चा की जाएगी व आगे की रणनीति बनाई जाएगी । रेवाड़ी जिले के किसानों के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । प्रधान समय सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी की जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है इस विषय पर आने वाले दिनों में चर्चा करके नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह व सभी पदाधिकारियों सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें