ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन द्वारा किसानों की जुमला मुश्तर्का मालकान शामलात देह भूमि मामले में आज कोसली विधायक लक्ष्मण यादव व रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के आवास पर ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार जल्द से जल्द विधानसभा में विधेयक लाकर किसानों को उनकी जमीन वापस की जाए नहीं तो हम 25 अगस्त को विधायक निवास स्थान पर धरना देंगे और आगे बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करने पर मजबुर होंगे किसानों की मुश्तर्का मालकान शामलात देह भूमि पर कब्जा नहीं लेने देंगे इसके लिए हमें चाहे कितनी ही कुर्बानी देनी पड़ जाएं।
इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह उपप्रधान रोहतास रोझूवास महिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना युवा प्रधान सवाचंद नम्बरदार आईटी सेल प्रधान भूपेंद्र सिंह राठी जिला महासचिव रामेश्वर रोहडाई युवा जिला महासचिव रणबीर सिंह जाटुसाना ब्लाक प्रधान राकेश ढोकिया मुन्नी बूढ़पुर नीलम मुंदड़ा राज सिंह ढिल्लो सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें