ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर मधु विहार में मंदिर समिति के प्रधान श्री कृष्ण बिड़लान की अध्यक्षता में कमेटी के सभी सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिसमे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशाल जागरण एवं प्रसाद वितरण आयोजन का निर्णय लिया गया। जागरण का आयोजन दिनांक शुक्रवार को सांय 6 बजे दीप प्रज्वलित के साथ आरम्भ होगा, जिसमे विभिन्न कलाकारों द्वारा सुन्दर व मनमोहक झाकियों का दर्शन कराया जायेग।
जिसमे मुख्य कलाकार मोनिका बत्रा (दिल्ली से) अनिल रंगीला एंड पार्टी बाबा का गुणगान करेंगे। समाजसेवी श्री संजय बत्रा (न्यू बत्रा ज्वेलर्स रेवाड़ी), श्रीमती पूनम यादव (चेयरपर्सन नगर परिषद रेवाड़ी) व श्री लोकेश यादव (नगर पार्षद वार्ड नं 5) आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया है। आज हुई समिति की बैठक में मंदिर समिति के सभी विशिष्ट सदस्य श्री राम, अशोक यादव, राजेश, सुनील गुप्ता, राकेश गुप्ता, नरेश, सुमित, सुमंतो, भीम सिंह, योगेंद्र यादव, सुरेश त्रिपाठी, मास्टर संतलाल व मुकेश उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें