ग्राम समाचार, पंजवारा। पंजवारा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को एक बाईक पर सवार दो युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पंजवारा स्थित मध् निषेध चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जांच के दौरान गोड्डा के तरफ से आ रहे एक बाईक पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया ।
जिससे जांच के क्रम में बाईक के डिक्की से इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 ML का एक बोतल और 8PM ब्रांड के 375 ML का एक बोतल कुल दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोड्डा जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के पथरा गाँव के विष्णु कुमार चौधरी एवं मुकेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त बाईक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया ।
ब्रजेश राठौर, संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें