ग्राम समाचार, पंजवारा। रविवार शाम पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर पर बैदाचक गांव के समीप दो बाइकों के टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे ग्रामीणों की मदद से पंजवारा थाना पुलिस ने ईलाज के लिए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुँचाया।
जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कराया गया । घायलों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव निवासी संजय मंडल एवं गोड्डा जिला के मोतिया गांव निवासी अमित कुमार चौधरी के रूप में हुई है । संजय मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बांका रेफर कर दिया गया । बाइक सवार अमित कुमार चौधरी बौंसी से आ रहे थे इसी दौरान बैदाचक गांव के समीप के मोड़ के पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गई।
ब्रजेश राठौर,संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें