Jamshedpur News: एक दिवसीय संताली साहित्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह संपन्न

 


ग्राम समाचार संवाददाता, जमशेदपुर:  जिला के  चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय में  स्थित अग्रेसन सभागार में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ, आसेका एवं होलोङगाड़ा पत्रिका परिवार के तत्वाधान में एक दिवसीय साहित्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें साहित्य अकादेमी नई दिल्ली से साहित्य पुरस्कार विजेताओं निरंजन हसदा, सोभा हांसदा, तथा अनुवाद  साहित्य पुरस्कार विजेता श्री चंद्रमोहन किस्कू को संघ की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में साहित्य सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें श्री सोमनाथ बेसरा, भुजंग टुडू, मोहन चंद्र बास्के, संपादक होलोङगाड़ा, मदन मोहन सोरेन, संयोजक, साहित्य अकादमी नई दिल्ली, सालखु मुर्मू, लखन किस्कू, अध्यक्ष,आयसोवा, झारखंड, दिजोपद हांसदा, महासचिव,आयसोवा,पं० बंगाल, सुभाषचंद्र माण्डी, अध्यक्ष, आयसोवा, झारखंड, शंकर सोरेन, महासचिव, आयसोवा, झारखंड ने संताली भाषा साहित्य पर  विस्तृत जानकारी साझा किया. इसकी अध्यक्षता मनिक हांसदा ने की. कार्यक्रम में मिशन ओल चिकि 2025 को सफल संचालन एवं लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से  भुजंग टुडू की अध्यक्षता में सत्र संचालन किया गया जिसमें धरम मुर्मू, जितेन्द्र नाथ हेम्ब्रम, रजनीकांत माण्डी ने वक्तव्य रखा. सम्मेलन में युवाओं के लिए कविता पाठ का सत्र भी आयोजन किया गया था जिसमें सरस्वती टुडू, दिनेश माण्डी,रिलमाला बास्के, विष्णु कुमार मुर्मू ने भाग लिया. कार्यक्रम की समाप्ति पर  महेंद्र हांसदा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में रामजीत बास्के, डोमन हांसदा, श्रीनाथ मुर्मू, कालीदास मुर्मू, होपन सोरेन, स्वरूप मुर्मू, हरिपद माण्डी, मनिक मुर्मू, मालोती सोरेन, मानसिंह माझी, डोमन माझी, पृथ्वीनाथ हांसदा, गीत हांसदा,सलमा मुर्मू, जस्मी हांसदा तथा भारी संख्या में संताली साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.


 कालीदास मुर्मू जमशेदपुर ।

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें