ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक अमित मंडल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया l तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया l तिरंगा यात्रा पथरगामा कन्या मध्य विद्यालय से होकर पथरगामा हाट शिव मंदिर तक निकाला गया l भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा पथरगामा बाजार गूंज उठा l
विधायक अमित मंडल के द्वारा शिव मंदिर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की यह तिरंगा देश का अभिमान है और इसको बनाए रखना मेरा कर्तव्य है| तिरंगा यात्रा समापन के बाद मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई जो पथरगामा मुख्य चौक से होते हुए मां योगिनी स्थान तक गया l तिरंगा यात्रा में पूर्वी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित, उपाध्यक्ष सोनू कुमार भगत, सुशील कुमार भगत, संजय मंडल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत, मदन कुमार महतो, राजेश टेकरीवाल, महामंत्री मुनीलाल भगत, संजय झा युवा मोर्चा के राजीव भगत आदि शामिल थे l मौके पर पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत दल बल के साथ मौजूद थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें