ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने स्थानीय हटिया चौक अवस्थित अतिप्राचीन केंद्रीय पुस्तकालय, जो समुचित देख-रेख के अभाव में पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा था, का जीर्णोद्धार कर पुनः आम पाठकों के लिए उपलब्ध करवा दिया है। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने विधिवत फीता काटकर पुस्तकालय को लोकार्पित किया।
इस अवसर पर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए सतत प्रयत्नशील अधिवक्ता सर्वजीत झा "अंतेवासी", पुस्तकदान अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेडक्रॉस सचिव सुरजीत झा, लाइब्रेरियन विवेक कुमार एवं रेडक्रॉस सदस्य नीतीश आनंद के अलावा अन्य पुस्तकालय कर्मी एवं अनेक नियमित पाठक उपस्थित थे। एसडीओ ऋतुराज ने पुस्तकालय में पूर्व अध्ययनरत यूपीएससी के छात्र-छात्राओं के आग्रह पर लगभग एक घण्टा का कॉन्सेल्लिंग क्लास लिया और उन्हें सफलता के लिए तैयारी के सबसे श्रेष्ठ तरीको की जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें