ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सदर प्रखण्ड अंतर्गत अमलो पंचायत के गंगटा फसिया गाँव में रूद्राक्ष एवं कागजी बादाम के अनेक पौधे लगाए। इस अवसर पर समाजसेविका ममता मंडल, लोकमंच सचिव सर्वजीत झा, पत्रकार अभय पलिवार, अधिवक्ता नूतन तिवारी, शशिधर पांडेय व के.सी.डे, प्रो. नूतन झा एवं नीतीश आनंद के अलावा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में ग्राम प्रधान शिव शंकर मंडल, एफपीसी लिमिटेड के सीईओ प्रीतम कुमार, निदेशिका चाँदनी कुमारी, अलख नंदन झा, प्रिंस कुमार, अभय कांत झा, राजा झा, दीप शंकर मंडल, अनु शंकर मंडल, बिनोद कुमार मंडल, राहुल कुमार, संजय साह, रामू यादव, त्रिपुरारी मंडल, शालिग्राम साह आदि उपस्थित थे। जज श्री सिंह ने कहा कि धरती हमारी माता है और पेड़-पौधे, नदियाँ एवं पहाड़ उनके गहने। हमें अपनी माँ के गहनों की हिफाजत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम-से-कम दस पेड़ जरूर लगाने चाहिए।
Godda News: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जज शिवपाल सिंह ने लगाए पौधे
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सदर प्रखण्ड अंतर्गत अमलो पंचायत के गंगटा फसिया गाँव में रूद्राक्ष एवं कागजी बादाम के अनेक पौधे लगाए। इस अवसर पर समाजसेविका ममता मंडल, लोकमंच सचिव सर्वजीत झा, पत्रकार अभय पलिवार, अधिवक्ता नूतन तिवारी, शशिधर पांडेय व के.सी.डे, प्रो. नूतन झा एवं नीतीश आनंद के अलावा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में ग्राम प्रधान शिव शंकर मंडल, एफपीसी लिमिटेड के सीईओ प्रीतम कुमार, निदेशिका चाँदनी कुमारी, अलख नंदन झा, प्रिंस कुमार, अभय कांत झा, राजा झा, दीप शंकर मंडल, अनु शंकर मंडल, बिनोद कुमार मंडल, राहुल कुमार, संजय साह, रामू यादव, त्रिपुरारी मंडल, शालिग्राम साह आदि उपस्थित थे। जज श्री सिंह ने कहा कि धरती हमारी माता है और पेड़-पौधे, नदियाँ एवं पहाड़ उनके गहने। हमें अपनी माँ के गहनों की हिफाजत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम-से-कम दस पेड़ जरूर लगाने चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें