Godda News: तालाब में मिला एक युवक का शव




ग्राम समाचार,  गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरोन्धा गांव के तालाब से गांव के ही प्रमोद मंडल के पुत्र जय कुमार मंडल की लाश पाया गया है| लाश पाए जाने की सूचना मिलते ही मृतक के घर से निकलने वाले रोने चीखने की आवाज से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जयकुमार मंडल बीते मंगलवार के शाम से ही अपने घर से लापता था| जिसकी खोजबीन परिजनों के द्वारा लगातार की जा रही थी। खोजबीन के दौरान बुधवार की दोपहर गांव के ही एक तालाब में लापता जय कुमार मंडल का शव पाया गया। घटना की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई| बड़ी संख्या में तालाब के समीप ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद तालाब से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही बलबड्डा थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर गोड्डा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक का घर तालाब के समीप ही है| वह प्रतिदिन शाम को शौच के लिए अथवा मछली पकड़ने के लिए तालाब जाता था| लोगों का अनुमान है कि कल संध्या इन्हीं कारणों के चलते तलाब में आया हो और डूबने से उसकी मौत हो गई हो। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की तीन पुत्री है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी एवं पुत्री सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सगे-संबंधी व ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से मृतक के परिजनों को अतिशीघ्र आपदा विभाग की ओर से सहायता राशि मुहैया कराए जाने की मांग की जा रही है।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें