chandan News: प्रखंड क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया अमृत महोत्सव के अवसर पर 76 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। बांका जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के आलोक में 76 वां‌ स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों से लेकर विद्यालयों तथा निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई तथा घर-घर तिरंगा अभियान में के तहत अपने अपने घरों में भी लोगों ने तिरंगा झंडा फहराया और झंड़े को सलामी दी।



 इस मौके पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां प्रखंड मुख्यालय चांदन परिसर में प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख जिला ‌संघ अध्यक्ष रवीश कुमार, वहीं चांदन गांधी चौक स्थित गांधी स्मारक पर भी प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, चांदन डाक बंगला परिसर में दक्षिणी चांदन क्षेत्र संख्या 21 के जिला पार्षद शारदा देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में प्रभारी चिकित्सक डॉ एके सिन्हा, कन्या मध्य विद्यालय चांदन परिसर में प्रिंसिपल आदित्य कुमार, एबीसी पब्लिश एकेडमी चांदन के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार पांडेय, वहीं आंनदपुर ओपी क्षेत्र विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया।



 जिसमें दक्षिणी बारने पंचायत के सरपंच आशीष रोबिन उड, आनंदपुर ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दक्षिणी बारने पैक्स भवन हेमराज यादव, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज में प्रिंसिपल अशोक कुमार, उत्तरी बारने पंचायत मुखिया अनीता  देवी, दक्षिणी बारने मुखिया तुलसी रजक, चंदवारी मुखिया गीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा, कटोरिया प्रक्षेत्र वन कार्यालय भैरोगंज के वनपाल सत्यदेव मंडल, मां सरस्वती कोचिंग सेंटर संस्थापक भूदेव यादव आदि के द्वारा 75 वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 76 वां स्वतंत्रता दिवस  बहुत ही धूमधाम से मनाया और तिरंगा फहराया साथ ही तिरंगे को सलामी दी। विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम आयोजित कर देश भक्त प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


उमाकांत साह, संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें