ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिहुला विषहरी की पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। हालांकि कई जगहों पर 3 दिनों से आयोजित होने वाली माता मनसा की पूजा संपन्न भी कर ली गई है। श्रद्धालुओं के द्वारा कई जगहों पर गुरुवार को नम आंखों से मां को विदाई दी गई। मालूम हो कि तीन दिवसीय बिहुला विषहरी की पूजा अर्चना कलश स्थापना के साथ आरंभ की गई थी। मंगलवार को अधिवास पूजा के बाद बुधवार को विवाह की रस्में
निभाई गई। दलिया स्थित गुप्ता परिवार के द्वारा भी इस मौके पर उल्लास पूर्वक मां विषहरी की पूजा अर्चना की गई। दलिया बिहुला विषहरी मंदिर पहुंचे आस्थावान श्रद्धालुओं का भरपूर स्वागत किया गया। दलिया निवासी मंदिर से संबंध रखने वाले बुजुर्ग राम किशुन दास ने बताया कि, करीब 62 साल पुरानी इस मंदिर में गुप्ता परिवार के द्वारा हर साल इसी तरह धूमधाम से बिहुला विषहरी पूजा का आयोजन किया जाता है। बताया गया कि, इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से अपनी मुरादे मांगते हैं। उनकी मुरादें पूरी होती है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें