ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने एक बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर रही पुलिस के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच बस से उतरकर एक यात्री भागने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ पर
उसने अपना नाम दुमका के सरैयाहाट निवासी राजू पोद्दार बताया। युवक के पॉकेट से 375 एमएल शराब बरामद की गयी। वहीं दूसरी ओर बंधुआकुरावा पुलिस ने कानीकैथ गांव से 5 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। दोनों मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें