ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। दिवंगत डॉ भोला प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात बौंसी पहुंचते ही अंतिम दर्शन करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उनके निजी क्लीनिक समीप शव वाहन पहुंचने के बाद उमड़ी भीड़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कई लोग फूट-फूटकर रोते भी देखे गए। खासकर अपने चहेते डॉक्टर को देख कई लोगों की आंखें नम हो गई। मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदक्षण माडंमवत ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि, मंदार विद्यापीठ फाउंडेशन एजुकेशनल ट्रस्ट ने आज अपना एक अभिभावक को खो दिया है। उनकी कमी संस्थान को हमेशा खलेगी। विषम से विषम परिस्थितियों में भी डॉक्टर भोला प्रसाद सिंह एक अभिभावक की भांति
संस्थान के लिए खड़े रहते थे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी जदयू के जिला प्रवक्ता द्वारिका मिश्र ने कहा कि नाम के स्वरूप सचमुच में वे भोला थे। मौके पर मौजूद डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा, व्यवसाई संघ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जदयू के उमेश यादव, आर एस एस के राजाराम अग्रवाल, राजू पांडे पूर्व प्रमुख बाबू राम बास्की सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भोला प्रसाद सिंह अमर रहे के नारे लगाए। देर रात उनका पार्थिव शरीर लेकर पुत्र धीरज सहित अन्य लोग अपने पैतृक गांव खेसर पहुंचे। जहां करीब 10:00 बजे सुबह उनकी अंतिम यात्रा सुल्तानगंज के लिए निकाली गई। बताया गया कि, अंतिम संस्कार सुल्तानगंज में किया जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें