ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण, निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचक से अपटूडेट कराने के लिए प्रखंड सभागार में गरुड़ मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी बीएलओ को कहा कि डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का आधार कार्ड लेकर गरुड़ एप के माध्यम से लिंक करावे। गरुड़ एप के माध्यम से मतदाता सूची में सुधार, नाम हटाने व नया नाम जोड़ने का भी कार्य करें। मास्टर ट्रेनरों के द्वारा इसको लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गयी। बताया गया कि, इस प्रक्रिया से मतदाता सूची पुनरीक्षण व मतदाता सूची के अन्य कार्यों में गति आ सकेगी और
मतदाता सूची संशोधन का कार्य आसानी से होगा। मालूम हो कि, मुख्य एजेंडा निर्वाचक सूची में आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण संबंधी जानकारी, प्रपत्रों का निष्पादन, अभिलेख तैयार करना, अधिकतम पत्र / दिशा निर्देश एवं गरुड़ एप की जानकारी दी गयी। सभी बीएलओ को दो पालियों मे प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य रूप से निर्वाचित सूची में निर्वाचकों की विवरणी के परिवर्धन / संशोधन/ विलोपन के लिए संशोधित नये प्रारूपों का विभिन्न माध्यमों से आवेदन करने एवं सुगमता पूर्वक निष्पादन किया जाना है। इस मौके पर जिला से आये मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार, दिलखुश कुमार, स्थानीय शिवेंद्र कृष्ण पांडे, दीपक, मुकेश, शिक्षक उत्तम झा सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें