ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से छापेमारी कर 8 शराबियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार भालजोर चेक पोस्ट सहित भिन्न भिन्न जगहों से छापेमारी कर तारापीठ से पूजा कर वापस लौट रहे बेगूसराय जिला के सहायपुर कमाल थाना क्षेत्र के कूढ़ा गांव निवासी नीतीश कुमार, 45 वर्षीय मुकेश कुमार, 20 वर्षीय गुलशन कुमार, 26 वर्षीय अनिल कुमार, 24 वर्षीय अजीत कुमार के अलावा बौंसी थाना क्षेत्र के भागा गांव निवासी 22 वर्षीय
शराबी पप्पू किस्कू, बरमनिया गांव निवासी 40 वर्षीय अनिल मंडल, कुशमाहां गांव निवासी 45 वर्षीय रामू मांझी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, छापेमारी के दौरान 8 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसका ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। साथ ही मेडिकल परीक्षण में भी शराब पीने की पुष्टि हुई। सभी शराबियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें