ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : बिजली विभाग की लेटलाथीफी, टालमटोल रवैये व लापरवाह कार्यशैली के खिलाफ़ मौहल्ला सैय्यद सराय के लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा की अगुआई में एक जनपंचयात बुलाई गई।
इस जनपंचायत में बिजली विभाग के टालमटोल कार्यशैली के बारे में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने लोगों को विस्तार से बताया कि जब कर्मचारी दो दिन पहले समस्याओं का जायज़ा लेने आए तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा निरीक्षण की गई जगह पर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए यहां के कुछ स्थानीय लोग विरोध करते हैं। ऐसा ही खंभे लगाने पर भी होता है इसके लिए आपको पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था मौहल्ले के लोगो को ही करनी पड़ेगी। और अभी हमारे पास अक्टूबर से पहले समय भी नहीं है। इसके अलावा इंसुलेटेड केबल भी खत्म हो गई है।
बिजली विभाग के ऐसे टालमटोल कार्यशैली पर जनपंचायत में मोजूद लोगो ने बड़ा दुख जाहिर करते हुए कहा कि बिजली विभाग की यही कार्यशैली सरकार के सुशासन के बड़े बड़े दावों की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि विभाग पहले यह बताएं अक्टूबर तक अगर कोई जानमाल का नुकसान हो गया तो कोन ज़िम्मेदार होगा। ट्रांसफार्मर लगाते समय अगर कुछ स्थानीय लोग विरोध करते हैं तो सर्व जनहित के कार्य को पुलिस सुरक्षा में पूरा करने की जिम्मेदारी विभाग की ही बनती हैं।
लोगो द्वारा अंत में जनपंचायत में सर्वसम्मति से यह फ़ैसला लिया गया कि अगर बिजली विभाग *एक सप्ताह* में हमारी समस्याओं पर कार्य शुरू नहीं करता है तो हम अगले सप्ताह इक्कठे होकर जनता के D.C. के पास जाकर गुहार लगायेंगे।
इस मौके पर जीवनदास गेरा, रमेश गेरा, योगेन्द्र मेंहदीरत्ता,रमेश सोनी, शंकर ग्रोवर, भारत सैनी, साधूराम सैनी, रामकिशोर सैनी, शादीलाल सैनी, पन्नालाल सैनी, रमेश कुमार, हरीश चांदना, बिशंबर दयाल, रामप्रसाद, जगदीशचंद, भारतभूषण सैनी, बाबूलाल, मानसिंह, शिवदयाल, हरिसिंह,रवि सैनी, नरेन्द्र सैनी, भागवंती मेंहदीरत्ता, संगीता अरोड़ा, डिम्पल महेश्वरी, हेमा महेश्वरी, इंदिरा, उर्मिला, शकुन्तला, सन्तोष, वीना, शिवानी, सुमन आदि सहित सैकड़ों लोग मोजूद थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें