Pathargama News: मूलर्स कोठी मैदान पर पेयजल समस्या गहराया





ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शारीरिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए पथरगामा में वैसे भी मैदान की किल्लत है| ऐसे में ले देकर गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ पर मां योगिनी मोड़ के आगे सड़क के पश्चिमी तरफ स्थित एकमात्र बचा हुआ मुलर्स कोठी मैदान ही प्रतिभागियों के काम आ रहा है| यहां पर पुलिस, सेना, खासकर सेना से जुड़े अग्निवीर पद के प्रत्याशी सुबह और शाम शारीरिक व्यायाम करते हैं| इतना ही नहीं रोज सुबह यहां मॉर्निंग वॉक करने वालों की भीड़ लगी रहती है| जाहिर सी बात है जहां इतनी सारी गतिविधियां सुबह शाम हो रही हो वहां पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था तो होनी चाहिए ताकि यहां आने वाले लोग अपनी प्यास बुझा सके| परंतु यहां ऐसा नहीं है यहां लगा हुआ एकमात्र चापाकल महीनों से खराब पड़ा है, जिसके चलते यहां आने वाले लोगों को भारी कठिनाइ का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय एसबीएसएसपीएसजे महाविद्यालय के एससी एसटी छात्रावास में रहने वाले छात्र भी इसी बंद पड़े चापाकल पर निर्भर थे, जिन्हें अब बाहर से पानी लाना पड़ रहा है|  अग्निवीर की तैयारी कर रहे  शेखर झा, छोटू कुमार, विश्वकर्मा यादव, बिहारी, देवेंद्र, राजेंद्र, मनीष, गुलाब, अभिषेक, वेदा, सौरभ, निरंजन, मनीष, पवन आदि ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब चापाकल दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि देश की सेवा के लिए अग्निवीर की तैयारी में प्यास बाधा बनकर खड़ी ना हो जाए|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें