Pathargama News: सी आई एस एफ के हेड कांस्टेबल का लाश पहुंचा घर





ग्राम समाचार पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश मिश्रा का छोटा पुत्र सीआईएसफ का हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार मिश्रा की लाश आज राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक आवास लखन पहाड़ी लाया गया| लाश आज सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास सीआईएसएफ के वरीय अधिकारियों की देखरेख में लाया गया| लाश के पहुंचते ही मृतक के घर से निकलने वाले रोने पीटने और चीखने चिल्लाने की आवाज से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया| लाश आने की सूचना पूरे गांव को पहले से ही थी, इसलिए अंतिम कर्मकांड की सारी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी| स्वर्गीय रूपेश कुमार मिश्रा की लाश पहुंचते ही अंतिम कर्मकांड कर दाह संस्कार हेतु उत्तरवाहिनी गंगा कहलगांव ले जाया गया|

मालूम हो कि कोलकाता में कार्यरत सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार मिश्रा की मौत कोलकाता वेस्ट पोर्ट अंतर्गत सीजीआर रोड पर अज्ञात मालवाहक वाहन स के चपेट में आ जाने से हो गई थी| स्वर्गीय श्री मिश्रा किसी कार्यवश मोटरसाइकिल से शनिवार की दोपहर 1:00 बजे उसी सड़क से गुजर रहे थे तभी वे मालवाहक वाहन के चपेट में आ गए| जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक वाहन चालक भागने में सफल रहा| गंभीर हालत में उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| पोस्टमार्टम के उपरांत उनकी लाश को सीआईएसफ हैडक्वाटर ले जाया गया जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई| श्रद्धांजलि के उपरांत उनकी लाश को राजकीय सम्मान के साथ उनके घर भेज दिया गया| मृतक रूपेश कुमार मिश्रा अपने पीछे पत्नी के अलावे एक 7 वर्षीय पुत्री पीहू को छोड़ गए हैं|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें